संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन के पहले दिन 28 लेखपालों ने 32 अतिरिक्त गांवों का प्रभार छोड़ दिया। लेखपालों ने छोड़े गए गांवों का बस्ता तहसील में जमा कर दिया है।
तहसील क्षेत्र में कुल 93 लेखपाल हलका क्षेत्र है। इसके सापेक्ष कुल 61 लेखपाल हैं। इसमें कई लेखपालों के पास एक से अधिक हलके का प्रभार था।
संगठन के तहसील अध्यक्ष दयाशंकर शुक्ल ने बताया कि आंदोलन के पहले दिन मंगलवार को तहसील के समस्त लेखपालों ने अपने अतिरिक्त हलकों का चार्ज तहसील में जमा कर दिया।
इसके तहत 28 लेखपालों ने 32 गांवों का चार्ज छोड़ दिया है। अब लेखपाल छोड़े गए हलकों के आय, जाति, निवास सहित समस्त कार्य एवं प्रभारी दायित्वों से संबंधित कार्य नहीं करेंगे।
मंगलवार को लेखपालों ने अतिरिक्त गांवों को चार्ज तहसील में जमा कर दिया है। अब लेखपाल इन गांवों के आय, जाति, निवास सहित अन्य कार्य नहीं करेंगे। इससे न तो फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा और न ही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों में रिपोर्ट लग पाएगी।