पावर कॉर्पोरेशन के लिपिक के घर चोरी

पावर कॉर्पोरेशन के लिपिक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार को चोरी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


यूपी पावर कॉर्पोरेशन में अरुणेंद्र पांडेय लिपिक के पद पर तैनात हैं। कोतवाली नगर क्षेत्र के हाईडिल कॉलोनी में अरुणेंद्र पांडेय का आवास है। शनिवार की रात चोर घर को खाली पाकर ताला तोड़ दिए और अलमारी व बक्सा तोड़कर दो लाख रुपये कीमत के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
रविवार को जब अरुणेंद्र कमरे पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। लिपिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल व स्कूल में चोरों का धावा
भदैंया (सुल्तानपुर)। कोतवाली देहात के पखरौली गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों के सामान पार कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों को इसकी ऑनलाइन एफआईआर की नसीहत देकर थाने से वापस कर दिया है।
देहात कोतवाली थाने के पखरौली गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने शनिवार रात केंद्र में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर व उसका सामान, हैंडपंप रिपेयर का सामान व लोहे की पाइप, चार कुर्सियां चुरा ले गए।
उप स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित प्राथमिक स्कूल पखरौली से एमडीएम कक्ष का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन का राशन व गैस चूल्हा के साथ ही छात्रों के खेलकूद का सामान भी चोर उठा ले गए। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना एएनएम चिंता यादव व प्रधानाध्यापिका कविता कनौजिया को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।