महमूदपुर बरदहिया बाजार में सोमवार की रात चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया। दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह चोरी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिझूरी (दूबे का पुरवा) गांव निवासी लवकुश दुबे ने आठ अक्तूबर 2019 को इसी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर बरदहिया बाजार में मोबाइल शॉप खोली थी।
सोमवार की रात लवकुश दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप, 25 मोबाइल, 20 टॉर्च, मोबाइल लीड व दो हजार रुपये चुरा ले गए।
मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी जब लवकुश को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना यूपी 112 के साथ ही सेमरी पुलिस चौकी इंचार्ज उमाकांत शुक्ला को दी। सूचना के बाद पहुंचे चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।