रेल विभाग के आवासीय कॉलोनी में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने दो कर्मचारियों के कमरे का ताला तोड़कर दो बाइक व 15 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित रेलवे कर्मचारियों ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित पखरौली रेलवे स्टेशन के पीछे कर्मचारियों के रहने के लिए बनी आवासीय रेलवे कॉलोनी में बृहस्पतिवार की देर शाम लगभग सात बजे बिहार के पटना निवासी गैंगमैन मनीष कुमार और आगरा के गैंगमैन सचिन बघेल स्टेशन के बगल हनुमानगंज बाजार सब्जी लेने गए थे। दोनों कर्मचारी जब बाजार से वापस अपने कमरे पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था।
कमरे के पीछे बाउंड्री के भीतर खड़ी मनीष और गैंग इंचार्ज संतोष की बाइक चोर उठा ले गए थे। संतोष बृहस्पतिवार को अपनी बाइक मनीष के कमरे में खड़ी कर भदैंया रेलवे स्टेशन ड्यूटी पर गए थे। चोर मनीष के कमरे में रखी बाइक के साथ ही बैग में रखे दस हजार नकद, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान उठा ले गए। वहीं सचिन बघेल के कमरे में पहुंचे चोरों ने ट्रॉली बैग में रखे लगभग पांच हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली देहात थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।