आंगबाड़ी केंद्रों पर मिलेगी लंबाई व वजन माप की सुविधा

 राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शासन के निर्देश पर सीएमओ ने सभी अस्पताल अधीक्षकों को पत्र भेजकर लंबाई व वजन मापने का उपकरण खरीदने को कहा है। उपकरण की खरीद ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व आशा बहुओं के संयुक्त खाता अनटाइट फंड से की जाएगी। इससे नवजात, गर्भवती महिलाओं व कुपोषित की जांच में सुविधा मिलेगी।


कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के साथ ही गर्भवती महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संचालित राज्य पोषण मिशन के तहत जिले के आंगबाड़ी केंद्रों पर जल्द ही सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। केंद्र पर नवजात व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लंबाई व वजन माप में कर्मियों को काफी परेशानी होती है। कर्मियों की परेशानी को देखते हुए शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर वेट व मेजरमेंट मशीन क्रय करने की योजना बनाई है। इसके लिए उपकरण क्रय करने के लिए आशा बहुओं व ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते अनटाइट फंड में आवंटित वार्षिक धनराशि दस हजार रुपये का प्रयोग करने को कहा है।
शासन का निर्देश मिलने के बाद सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने सभी अधीक्षकों को पत्र जारी कर आशा बहुओं से ग्राम प्रधान के सहयोग से धनराशि आहरित कर उपकरण क्रय कर आंगनबाड़ी केंद्र को देने को कहा है। उपकरण के बाद केंद्रों पर नवजात व व्यस्कों के वजन तथा मेजरमेंट के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए कुपोषण की निगरानी करने को कहा है।