पीसीएफ के 28 धान क्रय केंद्रों की होगी जांच

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित किसान दिवस में जमकर शोर-शराबा हुआ। किसानों ने पीसीएफ के 28 धान क्रय केंद्रों पर कागजों में खरीद होने व नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने पीसीएफ के सभी 28 क्रय केंद्रों की जांच के लिए 30 सदस्यीय कमेटी गठित करते हुए सिल्ट सफाई की भी जांच कराने का निर्देश दिया।


किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन होता है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस प्रारंभ होते ही किसानों ने पीसीएफ एजेंसी की ओर से जिले में संचालित सभी 28 धान क्रय केंद्रों पर कागजों में खरीद होने की बात कहते हुए परेशान करने व भुगतान न देने का आरोप लगाया।
इसके साथ ही रबी सीजन में नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर सरकारी धन का बदंरबांट करने का आरोप भी जिम्मेदारों पर मढ़ा। कई किसानों ने पीसीएफ एजेंसी के प्रबंधक पर दुर्व्यवहार करने तथा दिवस में कभी न आने का भी आरोप लगाया।
किसानों के रोष को देखते हुए दिवस अधिकारी सीडीओ प्रभुनाथ ने पीसीएफ के क्रय केंद्रों पर हुई धान खरीद की क्रॉस चेकिंग के लिए जिला कृषि अधिकारी, डिप्टी आरएमओ व जिला उद्यान अधिकारी की टीम गठित करते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा। सीडीओ ने सिल्ट सफाई के मामले की जांच के लिए भी जल्द कमेटी गठित करने का आश्वासन किसानों को दिया।
सीडीओ ने दिवस में अन्य शिकायतों की सुनवाई करते हुए निस्तारण की जिम्मेदारी संबंधित विभाग को सौंपते हुए पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण से किसानों को अवगत कराया। इस दौरान विभागों ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी।
सीडीओ ने दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर उप निदेशक कृषि सत्येंद्र सिंह चौहान, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह, डीपीआरओ देवेंद्र सिंह व भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. हरिकृष्ण मिश्र समेत सभी अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।