सैलून मालिक की गोली मारकर हत्या, एक घायल

शहर के राइन नगर मोहल्ले में बुधवार की रात सैलून पर बैठे मालिक पर दो बाइक से पहुंचे पांच लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सैलून मालिक के साथ ही एक अन्य युवक को गोली लग गई।


दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सैलून मालिक को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के पीछे दो दिन पूर्व बच्चों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के हनीफ नगर निवासी अशफाक (50) पुत्र शमी उल्ला की राइन नगर (शुभम सिनेमा) के पास सैलून की दुकान है। बुधवार की रात अशफाक दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक से पांच लोग दुकान पर पहुंच गए।
जब तक अशफाक कुछ समझते बाइक से पहुंचे युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली अशफाक और दुकान पर बैठे दिलशाद (36) पुत्र नसीर अहमद निवासी अन्नू चौराहा कोतवाली नगर को लगी। फायरिंग के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल अशफाक और दिलशाद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया। दिलशाद की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही एसपी शिवहरि मीणा, सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, नगर कोतवाल केबी सिंह पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान जिला अस्पताल में राइन नगर और हनीफ नगर के सैकड़ों लोग भी पहुंच गए।
जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि हनीफ नगर मोहल्ले में दो दिन पूर्व पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्ष शाहगंज पुलिस चौकी पहुंचे थे, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह-समझौता करा दिया था।
नगर कोतवाल केबी सिंह ने बताया कि हमलावरों के बारे में जानकारी मिली है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के पीछे पतंग उड़ाने को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है।