गुंजा कपूर कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शर्मिंदा थीं?

ट्विटर पर ख़ुद को विश्लेषक, शौक़िया लेखक और लखनवी बतलाने वाली गुंजा कपूर पिछले दो दिन से सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा है.


गुरुवार को गुंजा कपूर बुर्क़ा पहनकर शाहीन बाग़ पहुँची थीं और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश में वो बेनक़ाब हो गईं.


शाहीन बाग़ से लौटकर गुंजा ने ट्वीट किया, "मैं सुरक्षित हूँ. आप सबके सहयोग व प्रार्थनाओं की शक्ति से बल मिला. दिल्ली पुलिस का शुक्रिया."


गुंजा के जो वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हो रहे हैं, उनके मुताबिक़ वे शाहीन बाग़ के प्रदर्शन के बीच पहुँचकर गुप्त तरीक़े से वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रयास कर रही थीं जिस वजह से उन्हें पकड़ा गया.


पर विवाद का ताज़ा एंगल यह है कि गुंजा कपूर की पॉलिटिक्स क्या है?