सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत

 शहर के गोलाघाट पुल के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार पर सवार छात्र नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र नेता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सोमवार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में उपचार के दौरान छात्र नेता की मौत हो गई।


दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गोसैसिंहपुर निवासी अर्पित सिंह राजकुमार (28) पुत्र सर्वेंद्र सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ते थे। अर्पित सिंह रविवार की रात कार से सुल्तानपुर शहर से घर जा रहे थे।
कोतवाली नगर क्षेत्र के गोलाघाट पुल के पार उनकी कार पहुंची थी तभी एक रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दिया। बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने कार में फंसे अर्पित को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिवारीजन अर्पित को लेकर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। सोमवार को इलाज के दौरान अर्पित की मौत हो गई।
अर्पित की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची परिवार में कोहराम मच गया। छात्र नेता विष्णु ने बताया कि अर्पित ने वर्ष 2016 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महामंत्री का चुनाव लड़ा था। चुनाव में वे दूसरे स्थान पर थे।